छठ महापर्व: घर में भी पोखर बनाकर व्रतियों ने दिया अर्घ्य
रोसड़ा। रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में भी उगते सूर्यदेव को अर्घ्य प्रदान करने के साथ...

रोसड़ा। रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में भी उगते सूर्यदेव को अर्घ्य प्रदान करने के साथ हीं चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ सोमवार को सम्पन्न हो गया। आस्था और विश्वास के साथ बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ्य दिया गया। शहर से लेकर गांवों तक नदी व तालाबों के घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
इसके अलावे महरौर सहित अनुमंडल क्षेत्र के कई गावों में लोगों ने अपने-अपने दरवाजे व आंगन में पोखर खोद कर उसमें पानी भर रखा था। व्रतियों ने उसी में खड़े होकर अर्घ्य दिया। छठ घाट के पास आईसक्रीम, गोलगप्पा , चाउमिन, चनाभाजा, चाय, पान, खिलौने ,पटाखे आदि के दर्जनों स्टाल लगे। प्रशासनिक तौर पर सभी घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे।
शहर के सीढ़ी घाट पर अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार व एसडीपीओ लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। वहीं थानाध्यक्ष रामाशीष कामती के नेतृत्व में एसडीआरफ की टीम शहर के बाबा घाट से लेकर पुल घाट तक मोटर चालित बोट से नदी में गश्त करती रही । इस दौरान व्रतियों व श्रद्धालुओं को बेरिकेडिंग के अंदर ही रहने की सलाह दी जा रही थी ।
सिंघिया। प्रखंड क्षेत्र में चार दिवसीय छठ महापर्व का सोमवार को उगते हुए सूर्य की उपासना के साथ ही शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में हर्षोल्लाश के साथ समापन हो गया। बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, सीओ अरुण कुमार,थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल के साथ कई पदाधिकारी घाटो की निगरानी में लगे हुए थे।
