सरायरंजन में बीडीओ ने की प्रमाण पत्र का वितरण
सरायरंजन में डिजिटल लिट्रेसी सेंटर पर प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। बीडीओ सुनील कुमार ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए दीर्घ इच्छा शक्ति विकसित करने की सलाह दी। मुखिया गीता देवी ने...

सरायरंजन, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सोमवार को डिजिटल लिट्रेसी सेंटर के बीच प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यु एवं जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल लिट्रेसी सेंटर के बच्चों के साथ प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता गौरीशंकर चौरसिया ने किया। बच्चों के साथ रुबरु होते हुए बीडीओ सुनील कुमार ने कहा कि अगर आप सब जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो दीर्घ इच्छा शक्ति विकसित करना होगा। रामप्रीत चौरसिया नें बच्चों को दिल लगाकर पढ़ने का सुझाव दिया और एक ईमानदार नागरिक बन कर समाज को आगे बढ़ाने में सहायक बनने का सपना दिखाया। मुखिया गीता देवी ने अच्छे कामों के लिए बच्चे को प्रोत्साहित किया। बीडीओ सुनील कुमार एवं मुखिया गीता देवी ने 21 छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर रामप्रीत चौरसिया, बलराम चौरसिया, किरण, वीणा, ललिता राखी, नवनीत कुमार, आशुतोष मिश्रा, मान्या भारती, अंजली कुमारी, खुशी रानी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।