ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरबूढ़ी गंडक तटबंध की नहीं शुरू हुई मरम्मत

बूढ़ी गंडक तटबंध की नहीं शुरू हुई मरम्मत

प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ पूर्व तैयारी भी शुरू हो चुकी है। परंतु बूढ़ी गंडक नदी के दायां तटबंध पूर्णरूपेण संतोषजनक नहीं है। बूढ़ी गंडक तटबंध के अकबरपुर, वीरसिंहपुर, झहुरी, बालापुर, गोपालपुर, रामपुरा,...

बूढ़ी गंडक तटबंध की नहीं शुरू हुई मरम्मत
Center,MuzaffarpurMon, 29 May 2017 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ पूर्व तैयारी भी शुरू हो चुकी है। परंतु बूढ़ी गंडक नदी के दायां तटबंध पूर्णरूपेण संतोषजनक नहीं है। बूढ़ी गंडक तटबंध के अकबरपुर, वीरसिंहपुर, झहुरी, बालापुर, गोपालपुर, रामपुरा, लदौरा, मिल्की, मोहनपुर, माधोपुर, सिमरी आदि जगहों पर तटबंध क्षतिग्रस्त है। अगर बरसात पूर्व रेन कट व बड़े-बड़े गड्ढे की मरम्मत नहीं करायी गयी तो बाढ़ में तटबंध के समीप खतरा बना रहेगा। वहीं बारिश शुरू होने के बाद मरम्मत कार्य प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है। वर्ष 2004 में बागमती नदी का तटबंध टूटने एवं बूढ़ी गंडक नदी का तटबंध माधोपुर भुआल में टूटने से भारी जानमाल की क्षति हुई थी। फिलहाल बूढ़ी गंडक तटबंध के दायें भाग की मरम्मत नहीं होने से गांवों को खतरा है। वैसे प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ से निपटने की तैयारी शुरू है। दवा, नाव, अनाज व अन्य सभी जरूरी सामान की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन जर्जर और क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत के बिना बाढ़ से सुरक्षा संभव नहीं है। वहीं जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता से मोबाइल पर संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें