ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरकल्याणपुर में बूढ़ी गंडक का उफान जारी, लोग बेचैन

कल्याणपुर में बूढ़ी गंडक का उफान जारी, लोग बेचैन

कल्याणपुर से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक के जलस्तर में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गयी है। हायाघााट स्थित बाढ़ नियंत्रण केन्द्र के अलुसार, मंगलवार को 42.46 मीटर पानी दर्ज किया गया जबकि सेामवार को यह जलस्तर...

कल्याणपुर में बूढ़ी गंडक का उफान जारी, लोग बेचैन
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरWed, 24 Jun 2020 03:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कल्याणपुर से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक के जलस्तर में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गयी है। हायाघााट स्थित बाढ़ नियंत्रण केन्द्र के अलुसार, मंगलवार को 42.46 मीटर पानी दर्ज किया गया जबकि सेामवार को यह जलस्तर 42.44 मीटर पर था। यानि की 24 घंटे में पानी में 24 सेमी की वृद्धि की गयी है। तटबंध के निचले इलाके में बसे लोगों ने बताया कि बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि से लोग सहमे हुए हैं। विगत वर्ष नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से तटबंध के निचले इलाकों में बसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि गंडक तटबंध के कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि बुढ़ी गंडक के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से अभी खतरे की संभावना नहीं है। नदी का जलस्तर काफी नीचे है। इधर, बागमती के तटबंध के सहायक अभियंता विजय कुमार ने कहा कि बागमती नदी के जलस्तर में कल्याणपुर और हायाघाट में काफी कमी आयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें