ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरबुक बैंक ने जवाब देने वाले बच्चे को किया सम्मानित

बुक बैंक ने जवाब देने वाले बच्चे को किया सम्मानित

खंड के नरहन स्थित बुक बैंक ने बाल दिवस पर नरहन बेला व उर्दू विद्यालय और काली स्थान विभूतिपुर में बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न किये। जिस...

बुक बैंक ने जवाब देने वाले बच्चे को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरSun, 14 Nov 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

विभूतिपुर प्रखंड के नरहन स्थित बुक बैंक ने बाल दिवस पर नरहन बेला व उर्दू विद्यालय और काली स्थान विभूतिपुर में बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न किये। जिस बच्चे ने प्रश्न का जवाब दिया उसे सम्मानित किया गया और सभी बच्चों के बीच चाकलेट बांट बाल दिवस मनाया गया। संस्थापक पांडव कुमार राय ने कहा कि हमारे टीम का मकसद शिक्षित राष्ट्र बनाना है इसलिए पहले अपने समाज और विभूतिपुर प्रखंड को शिक्षित करने कि कोशिश में हैं। विगत एक साल से 1000 किताब नि:शुल्क किताब दी है। टीम के वरिष्ठ सदस्य टुनटुन कुमार राय ने कहा कि शिक्षा ही एक हथियार है जिससे गरीबी को दूर किया जा सकता है। टीम के संस्थापक ने बहुत जल्द बुक बैंक का पाठशाला खुलने का ऐलान किया है जिसमें बच्चे नर्सरी कक्षा से कक्षा 5 तक के बच्चे नि: शुल्क में पठन-पाठन कर सकते हैं। मौके पर राजा, नितिश, सोनू, राज, गुलशन, कन्हैया, अमन, गोलू, सन्नी, विशाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें