स्नान करने के दौरान अखाड़ा घाट पर डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद
विद्यापतिनगर के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत में एक युवक का शव रविवार को नदी में स्नान करते समय लापता होने के 24 घंटे बाद बरामद किया गया। मृतक की पहचान रामचन्द्र साह के पुत्र संजय साह (45 वर्ष) के रूप में...

विद्यापतिनगर। थाना के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के चिनगिया बांध के किनारे वाया नदी में अखाड़ा घाट पर स्नान करने के दौरान रविवार को एक लापता युवक का शव बरामद किया गया। एनडीआरएफ़ की मदद से 24 घंटे बाद शव बरामद किया गया। युवक की पहचान बेगूसराय जिला के तेघड़ा बाजार निवासी रामचन्द्र साह के पुत्र संजय साह (45 वर्ष) के रूप में की गई। बताया गया कि वह मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत स्थित अपने ससुराल भोला साह के यह राखी में आया हुआ था। रविवार को अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
घटना की सूचना के बाद सीओ कुमार हर्ष ने एनडीआरएफ़ की टीम को बुलाकर खोजबीन शुरू कराया था। उधर घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के भीड़ नदी तट पर जुटी रही। घटना के बाद मृतक के ससुराल में कोहराम मच गया। परिजनों का तो रोकर बुरा हाल बना है। सरपंच चतुर्भुज सिंह, पूर्व प्रमुख चितरंजन साह सहित ग्रामीण और रिश्तेदार पीड़ित परिवार को ढाढ़स बढ़ाने में लगे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




