भाजपा की बैठक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर चर्चा
भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल की बैठक पंचगामा में हुई, जिसकी अध्यक्षता नूनू प्रसाद झा ने की। बैठक में संजीव कुमार राय और डॉ. विमलेश कुमार चौधरी ने हर घर तिरंगा अभियान, विभाजन विभीषिका दिवस और बूथ...

रोसड़ा। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल की बैठक मंगलवार को पंचगामा में मंडल अध्यक्ष नूनू प्रसाद झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मंडल प्रभारी सह जिला मंत्री संजीव कुमार राय एवं जिला प्रवक्ता डॉ. विमलेश कुमार चौधरी ने 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाने, 15 अगस्त को झंडोत्तोलन एवं बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रमों के सफल निष्पादन के लिए कार्ययोजना भी तैयार की गई। बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार राय, नंद किशोर सिंह, नीतीश कुमार मंडल, नबनीश कुमार झा, मुरारी चौधरी, विनय कुमार राय, सुमन कुमार राय, संजय पोद्दार, कन्हैया चौधरी, प्रवीण कुमार झा, विपिन कुमार, आलोक कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




