बदमाशों ने युवक से छीना 3500 रुपए
कल्याणपुर के खरसंड गांव में बुधवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से 3508 रुपए और सोने की चैन लूट ली। युवक दवा लाने जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे रोका। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच चल रही...

कल्याणपुर एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत खरसंड गांव स्थित पंचवटी चौक के समीप बुधवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक युवक से 3508 रुपए पॉकेट से निकाल लिया। साथ ही उसके गले से सोने का चैन छीनकर भाग निकला। इस बाबत खरसंड गांव के वार्ड दो निवासी स्व. देवेंद्र बैठा के पुत्र अमित कुमार ने गुरुवार को थाना में आवेदन दिया। जिसमें उसने कहा की बुधवार की देर शाम वह मां के लिए दवा लाने हायाघाट बाजार जा रहा था। इसी दौरान पंचवटी चौक के समीप बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अजाम दिया। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।