Bihar s CPI ML Strengthens Movement Against Poverty and Corruption in Samastipur जन आंदोलन को तेज करने की माले ने बनायी रणनीति, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBihar s CPI ML Strengthens Movement Against Poverty and Corruption in Samastipur

जन आंदोलन को तेज करने की माले ने बनायी रणनीति

समस्तीपुर में भाकपा माले की बैठक हुई, जिसमें संगठन को मजबूत करने और जन आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई गई। पार्टी ने नीतीश सरकार पर बढ़ती गरीबी और पलायन के प्रति गंभीर न होने का आरोप लगाया। 9 जनवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 25 Dec 2024 09:52 PM
share Share
Follow Us on
जन आंदोलन को तेज करने की माले ने बनायी रणनीति

समस्तीपुर, नसं। भाकपा माले के समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक में संगठन की मजबूती के साथ ही जन आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनायी गयी। बुधवार को जिला सचिव उमेश कुमार की अध्यक्षता में मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में हुई बैठक में पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य व मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि नीतीश सरकार बढ़ती गरीबी, बेकारी और पलायन के प्रति गंभीर नहीं है। यात्रा पर यात्राएं निकल रही हैं लेकिन राज्य में पलायन बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य में अफसरशाही की लूट भी जारी है। मजदूरी महाघोटाला चल रहा है। उन्होंने कहा कि माले 9 जनवरी को पटना में जन बदलो बिहार महाजुटान मार्च का आयोजन करेगी। इसके पहले 25 जनवरी को दरभंगा में प्रमंडल स्तर पर समागम होगा। बैठक में पूर्व में चलाये गये आंदोलनों की समीक्षा लड़ने के बाद लेवी वसूली, सदस्यता नवीकरण, पार्टी पत्रिका लोकयुक्त एवं पार्टी की सदस्य बनाने, 18-31 जनवरी तक जिला, कमिश्नरी व राज्य स्तरीय समागम की तैयारी, 1-21 फरवरी को बदलो बिहार न्याय यात्रा का दूसरा चरण की तैयारी, 29-30 दिसंबर को समस्तीपुर में ऐपवा राज्य परिषद की बैठक की तैयारी आदि कार्यक्रमों को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में केंद्रीय कमिटी सदस्य मंजू प्रकाश ने जिले में बढ़ रहे हत्या-अपराध पर रोष जताया। राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि जिले में भूमाफिया सक्रिय है। दाखिल-खारिज, परिमार्जन आदि में जमकर घूसखोरी चल रहा है। बैठक में जिला कमिटी सदस्य अजय कुमार, ललन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महेश कुमार, रौशन कुमार, रंजीत राम, प्रमिला राय, दिनेश कुमार, अमित कुमार, राज कुमार चौधरी, आसिफ होदा, महावीर पोद्दार, रामचंद्र पासवान, जीबछ पासवान, फूलबाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, अनील चौधरी, जयंत कुमार, संजीत पासवान आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।