कर्पूरी बस पड़ाव में कार्यपालक सहायकों ने किया धरना प्रदर्शन
समस्तीपुर में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर कार्यपालक सहायकों ने धरना-प्रदर्शन किया। जिला सचिव रोहित कुमार गुप्ता ने कहा कि 15 साल से संविदा पर काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी...

समस्तीपुर। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वाहन पर जिलेभर के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने रविवार को शहर के बस स्टैंड में धरना-प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव रोहित कुमार गुप्ता ने कहा कि हमलोग बिहार सरकार में विगत 15 सालों से अपनी सेवा बतौर संविदा कर्मी दे रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों की लगातार उपेक्षा करती जा रही है। हाल ही में ही कई विभागों के कर्मियों का वेतन सरकार ने बढ़ाया है, लेकिन दो बार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक होने के बाद भी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया है, यह बहुत ही हास्यास्पद है।
आज एक दिवसीय धरना के माध्यम से हमलोग सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं, कि जल्द ही हमारी मांगों पर सरकार विचार कर राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए लेवल चार का वेतनमान दे। साथ ही हमारे साथियों का समायोजन बीपीएसएम के पैनल में करे। ऐसा नहीं हुआ तो हमलोग अपना आंदोलन और तेज करेंगे, अनिश्चितकालीन हड़ताल व जेल भरो अभियान चलाएंगे। जिसकी सारी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी। इस आंदोलन में आरटीपीएस, पंचायती राज, नगर विकास, बिजली, आपूर्ति, सहकारिता, मनरेगा, आवास योजना, लोक शिकायत, थाना, निर्वाचन, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आईसीडीएस, खनन, परिवहन, सांख्यिकी, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, सभी अनुमंडल, सभी डीसीएलआर कार्यालय, सभी प्रखंड और अंचल कार्यालय के कार्यपालक सहायक उपस्थित थे। सभा को ओम प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष, अतुल कुमार, रोहित कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार, बबीता कुमारी, सुषमा कुमारी, रामबाबूजी, उमेश कुमार, कुंदन कुमार, राज नंदनी, सरफराज, रतन कुमार सिंह आदि कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




