ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरटीका केंद्र पर लाभुकों ने किया हंगाम, कर्मियों से दुर्व्यवहार

टीका केंद्र पर लाभुकों ने किया हंगाम, कर्मियों से दुर्व्यवहार

समस्तीपुर शहर से सटे मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ स्थित टीकाकरण केंद्र पर पहले टीका के लिए कुछ लोगों ने जमकर हंगामा...

समस्तीपुर शहर से सटे मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ स्थित टीकाकरण केंद्र पर पहले टीका के लिए कुछ लोगों ने जमकर हंगामा...
1/ 2समस्तीपुर शहर से सटे मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ स्थित टीकाकरण केंद्र पर पहले टीका के लिए कुछ लोगों ने जमकर हंगामा...
समस्तीपुर शहर से सटे मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ स्थित टीकाकरण केंद्र पर पहले टीका के लिए कुछ लोगों ने जमकर हंगामा...
2/ 2समस्तीपुर शहर से सटे मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ स्थित टीकाकरण केंद्र पर पहले टीका के लिए कुछ लोगों ने जमकर हंगामा...
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरSat, 19 Jun 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर शहर से सटे मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ स्थित टीकाकरण केंद्र पर पहले टीका के लिए कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया। इससे कुछ देर के लिए टीकाकेन्द्र पर अफरातफरी मची रही। मिली जानकारी के अनुसार, टीका लेने के लिए टीकाकेंद्र पर समय से पहले ही काफी संख्या लोग पहुंच चुके थे। निर्धारित समय पर स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण कार्य शुरु किया। इससे पूर्व टीका लेने आये सभी लोगों को कतार में लगाया गया। लेकिन कुछ ही देर के बाद कुछ लोगों ने धैर्य खो दिया। पहले टीका लेने को लेकर वे आपस में ही भीड़ गए।

इससे टीकाकरण केंद्र पर अफरातफरी मच गयी। इस दौरान कुछ लोग स्वास्थ्य कर्मियों पर पहले टीका लगाने का दवाब भी डाल रहे थे। जिससे हंगामा बढ़ गया। हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों से भी कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। तब सभी ने टीका कार्य बंद करते इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर कतार में खड़ा कराया। उसके बाद फिर से टीकाकरण शुरु किया गया। इससे पहले हंगामे के कारण लगभग एक घंटे से अधिक समय तक टीकाकरण कार्य बंद रहा। इधर, धरमपुर हाईस्कूल पर लोगों की भीड़ के कारण निबंधन करने के लिए दो डाटा ऑपरेटरों को बुलाया गया। जिसके बाद भीड़ नियंत्रित हो पायी। बता दें कि शहर के छह, समस्तीपुर प्रखंड में एक एवं विभिन्न अनुमंडलों में सात केंद्रों पर कोवैक्सिन का डबल डोज देने के लिए विशेष कैंप लगाया गया। जिसके कारण टीका लेने वालों की संख्या उमड़ पड़ी थी। लेकिन संभावित भीड़ को देखते हुए केंद्रों पर सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गयी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें