जबरदस्ती करने वाले युवक को पीटा, पुलिस को सौंपा
सिंघिया के एक गांव में एक लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ। लड़की घास काटने गई थी, तभी एक युवक ने उसका पीछा किया। जब लड़की ने चिल्लाया, तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। आक्रोशित...

सिंघिया । नगर पंचायत के एक गांव में सोमवार की दोपहर घास काटने गई एक लड़की के साथ गांव के ही एक मनचले युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया । लड़की के चिल्लाने पर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं मनचले को पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त युवक को पकड़ कर खूंटे से बांध कर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया है। घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पीड़िता गांव के बगल में स्थित चिमनी के पास एक खेत में घास काटने गई थी। जहां उक्त युवक उसका पीछा करते हुए पहुंच गया तथा पीड़िता को खींचते हुए एक मक्का के खेत में ले गया। जहां उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। थाना अध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि जांच चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।