स्कूल में उत्कृष्ट 15 पेंटिंग बनाने वाले छात्र हुए पुरस्कृत
राउमवि कन्या विष्णुपुर बथुआ में सोमवार को एक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 15 उत्कृष्ट पेंटिंग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन एचएम बिन्देश्वर साह...

पूसा, निज संवाददाता। राउमवि कन्या विष्णुपुर बथुआ में सोमवार को पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें उत्कृष्ट पेंटिंग करने वाले 15 छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। स्कूल के एचएम बिन्देश्वर साह के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों में नवनीता, आयुष, साक्षी, आलोक, मौसम, आदित्य, स्नेहा, मुस्कान,खुशी, नंदनी, सुमन आदि शामिल थे। मौके पर शिक्षक साधना कुमारी, चन्द्रशेखर कुमार, शोभा कुमारी, सपना, संतोष कुमार, शालिनी, आरती, कुणाल कुमार, अब्दुल कादिर, शेखर कुमार, अर्चना भारती, सिंधु कुमारी, मीरा कुमारी, नूतन सिंहा, विजेन्द्र कुमार झा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।