
अनिश्चित कालीन हड़ताल का निर्णय
संक्षेप: ताजपुर में पशुचारा व्यवसायी संघ की बैठक हुई, जिसमें 19 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने बताया कि डीटीओ द्वारा मनमाने फाइन से व्यवसायियों को परेशानी हो रही है।...
ताजपुर। प्रखंड क्षेत्र के रजवा धर्मकांटा के परिसर में पशुचारा व्यवसायी संघ की बैठक अध्यक्ष रामनाथ सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पशुचारा व्यवसायी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर 19 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के उपरांत संघ द्वारा इसकी लिखित जानकारी शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई। बैठक में समस्तीपुर समेत सीमावर्ती मुजफ्फरपुर एवं वैशाली जिले के व्यवसायी भी शामिल हुए। अध्यक्षता करते हुए रामनाथ सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि पशुचारा वाहन पर डीटीओ द्वारा मनमानी ढंग से फाइन करने से व्यवसाई परेशान हैं।

जिसके कारण वे लोग वाहन चलाने से असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि वे लोग कोरोना जैसे विकट समय से ही किसान को सेवा देते आ रहे हैं। उस समय वाहन पर कोई प्रतिबंध नहीं था। लेकिन आज के समय में पशुचारा वाहन पर डीटीओ एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा मनमाने ढंग से फाइन करने से हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब तक मनमानी बंद नहीं होगी तब तक पशुचारा व्यवसायी संघ द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है । मौके पर सचिव प्रवीण राय, कोषाध्यक्ष विनय कुमार साह समेत कार्यकारिणी सदस्य नरेश कुमार, गुड्डू कुमार, चंदन कुमार, पिंटू कुमार, उपेन्द्र सिंह, बिट्टू कुमार समेत अनेकों व्यवसायी मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




