ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरइंटर परीक्षा में 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक होंगे तैनात

इंटर परीक्षा में 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक होंगे तैनात

जिले में एक फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। कदाचार व भयमुक्त परीक्षा कराने के लिए डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश...

इंटर परीक्षा में 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक होंगे तैनात
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरWed, 26 Jan 2022 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में एक फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। कदाचार व भयमुक्त परीक्षा कराने के लिए डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी केन्द्राधीक्षकों के अलावा डीईओ व अन्य सभी अधिकारियों को जारी किया गया है। डीईओ मदन राय ने बताया कि हर हाल में कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा करायी जाएगी। इसके लिए वे अपने स्तर से सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों की विशेष बैठक बुलाएंगे। इसके तहत इंटर परीक्षा में 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक तैनात किया जाएगा। हर परीक्षा कक्ष में कम से कम दो वीक्षक होंगे। परीक्षा के लिए जिला से कुल 2859 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति हुई है। इसमें 20 प्रतिशत वीक्षक यानि 478 वीक्षक रिजर्व के लिए रखे गए हैं। 2381 वीक्षकों को परीक्षा केन्द्रों पर लगाया जाएगा। जिलेभर के सभी परीक्षा केन्द्रों को मिला कर कुल 59564 परीक्षार्थी 76 केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। महिला परीक्षार्थियों के लिए चार आदर्श परीक्षा केन्द्र होंगे जहां परीक्षार्थियों से लेकर केन्द्राधीक्षक व वीक्षक के अलावा सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी महिला ही होंगे। चारों आदर्श परीक्षा केन्द्रों की सजावट की जाएगी तथा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। साथ ही वहां गेट पर खास श्लोगन लिखे बैनर भी लगाया जाएगा। समस्तीपुर में घोषलेन गर्ल्स हाई स्कूल व प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल काशीपुर में तथा रोसड़ा में मैकडोनाल्ड मध्य विद्यालय व पटोरी में जीवनी हाई स्कूल पटोरी बाजार आदर्श परीक्षा केन्द्र बने हैं। पूरी परीक्षा अवधि तक डीईओ परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण व जांच करते रहेगे। उनकी सुरक्षा के लिए सरकारी अंगरक्षक जिला पुलिस केन्द्र से दिया जाना है। परीक्षा में परीक्षार्थी व वीक्षक साथ में मोबाइल लेकर नही जाएंगे। परीक्षा केन्द्रों पर विधि व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक से अधिक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनाती की जा रही है। उनके साथ एक सेक्शन पुलिस बल भी रहेंगे। इसके अलावा सुपर जोनल जोनल व पुलिस अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केन्द्रों को संवंद्ध करते हुए गस्ती दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी भी प्रतिनियुक्त होंगे। परीक्षा केन्द्रों पर लगातार नजर रखने के लिए समस्तीपुर सदर एसडीओ कार्यालय में जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां अधिकारी व कर्मी शिफ्टवार काम करेेंगे। जिला कंट्रोल रूम का फोन न. 06274-222099 जारी किया गया है। इसके अलावा रोसड़ा दलसिंहसराय व पटोरी में भी अनुमंडल कंट्रोल रूम बनाया गया है। हर परीक्षा केन्द्र से परीक्षा के बाद जिला में आनेवाले उत्तर पुस्तिकाओं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित रखने के लिए आरएसबी इंटर स्कूल में बज्रगृह बनाया गया है। इन उत्तरपुस्तिकाओं का बारकोडिंग का काम यहीं किया जाएगा। परीक्षा में कदाचार करने व कराने वाले को गिरप्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे तथा पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी करानी है। परीक्षार्थियों की परीक्षा केन्द्र पर कड़ी तलाशी के बाद उन्हें अंदर जाने की स्वीकृति मिलेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें