ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरटैंकर ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौत

टैंकर ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौत

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना के रूपौली गांव स्थिति हाई स्कूल के पास एनएच 28 पर एक टैंकर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौ त हो गयी। इससे आक्रोशित ग्रामीणो ंने रूपौली के पास ही एनएच को...

टैंकर ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौत
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरWed, 20 Jun 2018 12:47 PM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना के रूपौली गांव स्थिति हाई स्कूल के पास एनएच 28 पर एक टैंकर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रूपौली के पास ही एनएच को करीब दो घंटे तक जाम कर आवागमन बाधित किया। बाद में मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने समुचित कार्रवाई करने और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया पूरी करने की जानकारी देकर जाम हटवाया। मिली जानकारी के अनुसार, रूपौली गांव निवासी रामपुनीत राय का 28 वर्षीय पुत्र सत्येन्द्र कुमार मंगलवार शाम करीब आठ बजे साइकिल से उजियारपुर थाने के सातनपुर स्थित अपने ननिहाल जाने के लिए निकला था। गांव में ही हाईस्कूल के पास वह पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद टैंकर छोड़कर चालक फरार हो गया। इधर, आसपास के ग्रामीणों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए मुसरीघरारी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जाता है कि रेफर होने के बाद परिजन उसे पीएमसीएच ले गये जहां देखने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन रात में ही उसकी लाश लेकर घर आये। सुबह उसके निध की जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने रूपौली के पास एनएच जाम कर दिया। इससे आवागमन ठप हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को टैंकर जब्त करने, चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने के लिए समुचित प्रक्रिया करने की जानकारी देकर शांत किया। मृत युवक गांव में ही पिता के साथ खेतीबाड़ी करता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें