ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुर50 फीसदी एलपीसी निर्गत कर बैठक में होंगे शामिल

50 फीसदी एलपीसी निर्गत कर बैठक में होंगे शामिल

समस्तीपुर। निज संवाददाता कलेक्ट्रेट में भू-अर्जन से संबंधित योजनाओं की समीक्षा सोमवार को हुई।...

50 फीसदी एलपीसी निर्गत कर बैठक में होंगे शामिल
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरMon, 05 Apr 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर। निज संवाददाता

कलेक्ट्रेट में भू-अर्जन से संबंधित योजनाओं की समीक्षा सोमवार को हुई। इसकी अध्यक्षता डीएम शशांक शुभंकर ने की। इस दौरान भारत माला परियोजना के पैकेज तीन व चार के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रक्रिया की गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान डीएलओ द्वारा बताया गया कि भारतमाला परियोजना पैकेज तीन का थ्रीडी प्रकाशन के लिए टाइपिंग उपरांत प्राप्त नामों की शुद्धता की जांच कर एवं ताजपुर अंचल के छूटे हुए 21 खेसरा के वर्तमान रैयतों के नाम प्राप्त कर भूमि राशि पोर्टल पर अपलोड करने के लिए एनएचएआई को तीन अप्रैल को ही उपलब्ध करा दिया गया है।

परियोजना निदेशक एनएचएआई से पूछे जाने पर बताया गया कि अपलोडिंग चल रही है। डीएम ने कल्याणपुर व वारिसनगर सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि अगली बैठक में कुल रैयतों का 50 प्रतिशत रैयतों को एलपीसी निर्गत कर प्रतिवेदन के साथ भाग लेंगे। फोर लेन परियोजना के बारे में प्रबंधक बीएसआरडीसीएल समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि पुर्ण प्राक्कलन प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा गया है। जबकि गैस पाइपलाइन से संबंधित आइओसीएल के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि 4 किलोमीटर में कार्य पूरा हो गया है। 14 किलोमीटर कार्य चल रहा है,जो इस माह तक पूरा हो जाएगा। वर्तमान में अभी चयनित 66 जगहों पर काम चल रहा है। मौके पर संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें