ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरचलंत लोक अदालत में 493 मामलों का निबटारा

चलंत लोक अदालत में 493 मामलों का निबटारा

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले बुधवार को अनुमंडल सभागार में चलंत लोक अदालत लगायी गयी। जिसमें स्थानीय स्तर पर वादों को सुलझाने का प्रयास किया...

चलंत लोक अदालत में 493 मामलों का निबटारा
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरWed, 25 Sep 2019 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले बुधवार को अनुमंडल सभागार में चलंत लोक अदालत लगायी गयी। जिसमें स्थानीय स्तर पर वादों को सुलझाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश राम निवास प्रसाद ने कहा कि कभी-कभी छोटे मुद्दे भी आगे चलकर पेंचीदा बन जाते हैं। कोर्ट से न्याय तो मिलती है पर उसमें काफी समय लगता है और पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं, इससे दोनों पक्षों का विकास बाधित होता है। सूलहनीये वादों में जिसका रेकर्ड प्राप्त है व दोनों पक्ष के लोग उपस्थित हैं उसे चलंत लोक अदालत में निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में निष्पादित वादों में कुछ अपवादों को छोड़कर कोई व्यक्ति अपील या रिव्यू में भी नहीं जा सकता है। अधिवक्ता सदस्य भूपेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि आए दिन दुष्कर्म व तेजाब संबधित घटनाएं प्रचलित है। इसके बारे में राज्य विधिक प्राधिकार पटना या जिला विधिक सेवा प्राधिकार को अवश्य दें। पीड़िता को चिकित्सकीय व आर्थिक सुविधा मुहैया कराई जाएगी। समाजिक कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के अंदर विधिक जागरूकता पैदा करना है। शिविर में दाखिल खारिज व सीआरपीसी से संबंधित 107 के कुल 493 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें रोसड़ा अंचल से दाखिल खारिज के 68, हसनपुर अंचल के 10 व शिवाजीनगर अंचल के 390 तथा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रक्रियाधीन 107 के 25 मामलों का निष्पादन किया गया। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक सचिव राजीव रंजन, अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव दीपचंद्र पांडेय के अलावे न्यायालय कर्मी विद्यानंद चौधरी व राजेश कुमार मौजूद थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें