ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरलोक अदालत में बैंक के सुलझाए गये 1979 मामले

लोक अदालत में बैंक के सुलझाए गये 1979 मामले

समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में छह करोड़ अडतीस लाख सैतीस हजार एक सौ छियासी रुपये का समाझौता हुआ। इसके साथ ही आपराधिक 64, मोटर वाहन दुर्घटना के सात, लेबर के एक, बिजली के...

लोक अदालत में बैंक के सुलझाए गये 1979 मामले
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरSun, 15 Dec 2019 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में छह करोड़ अडतीस लाख सैतीस हजार एक सौ छियासी रुपये का समाझौता हुआ। इसके साथ ही आपराधिक 64, मोटर वाहन दुर्घटना के सात, लेबर के एक, बिजली के 30, शादी विवाह के सात, टेलीफोन के 26, बैंक से संबंधित 1979 वादों को आपसी समझौतों के आधार पर निपटारा किया गया। प्रारंभ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व जिला व सत्र न्यायाधीश चन्द्रशेख झा, प्रधान न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार श्रीवास्तव, सत्यभूषण आर्या, प्रणव कुमार झा, योगेश गोयल व एसपी विकास वर्मन ने लोक अदालत उद्घाटन किया। रेलवे के न्यायिक दंडाधिकारी पीसी वर्मा ने उद्घाटन समारोह का संचालन किया।

मौके पर मामलों के निपटो के लिए दस पीठ बनाये गये थे। पीठासीन पदाधिकारी पीयूष कमल दीक्षित, संजीत कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार द्विवेदी, सत्यभूषण आर्या, प्रणव कुमार झा, योगेश गोयल, दशरथ मिश्रा, आशीष कुमार मणि, देशमुख, अभिषेक आंनद,दिव्या वशिष्ठ, राजू कुमार, मनीष कुमार शाही, पीसी वर्मा, सुुचित्रा सिेंह आदि ने मामलों का निपटारा किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें