ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरदारोगा परीक्षा के लिए बनाए गए 19 केन्द्र

दारोगा परीक्षा के लिए बनाए गए 19 केन्द्र

प्रवर्तन अवर निरीक्षक (दारोगा) की प्रारंभिक लिखित परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। छह दिसम्बर को होनेवाली इस परीक्षा के लिए डीईओ वीरेन्द्र नारायण ने कुल 19 परीक्षा केन्द्र बनाया है। परीक्षा...

दारोगा परीक्षा के लिए बनाए गए 19 केन्द्र
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरMon, 21 Sep 2020 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रवर्तन अवर निरीक्षक (दारोगा) की प्रारंभिक लिखित परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। छह दिसम्बर को होनेवाली इस परीक्षा के लिए डीईओ वीरेन्द्र नारायण ने कुल 19 परीक्षा केन्द्र बनाया है। परीक्षा में जिलों से आनेवाले कुल 6230 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केन्द्रों का चयन कर परीक्षा केन्द्रों की सूची डीईओ ने डीएम शशांक सुभंकर को भेज दी है। डीएम यह सूची संबंधित आयोग को अनुमोदन के लिए भेजेंगे।

ये परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं : प्लस टू श्रीकृष्णा स्कूल जितवारपुर समस्तीपुर प्लस टू प्रभावती राम दुलारी स्कूल कर्पूरीग्राम विधि महाविद्यालय समस्तीपुर सीपीएस ताजपुर रोड समस्तीपुर प्लस टू मोडल स्कूल बहादुरपुर समस्तीपुर होली मिशन हाई स्कूल मोहनपुर समस्तीपुर सरयुग महाविद्यालय चित्रगुप्त नगर मोहनपुर समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर गर्ल्स हाई स्कूल घोषलेन समस्तीपुर प्लस टू गर्ल्स स्कूल काशीपुर समस्तीपुर प्लस टू गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी स्कूल समस्तीपुर टेक्नो मिशन स्कूल मोहनपुर समस्तीपुर प्लस टू तिरहुत एकेडमी समस्तीपुर आरएसबी इंटर स्कूल समस्तीपुर हाई स्कूल धरमपुर समस्तीपुर डीएवी पब्लिक स्कूल हरपुर एलौथ समस्तीपुर प्लस टू श्री सुंदर हाई स्कूल मुक्तापुर व जीकेपी कॉलेज समस्तीपुर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें