ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुर17 क्वारंटाइन सेंटर किए गए बंद

17 क्वारंटाइन सेंटर किए गए बंद

कोविड-19 को लेकर जारी प्रखंड के 17 क्वारंटीन सेंटरों को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। साथ ही उसमें प्रतिनियुक्त शिक्षक व अन्य कर्मियों को अपने मूल विद्यालय व कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया...

17 क्वारंटाइन सेंटर किए गए बंद
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरFri, 29 May 2020 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 को लेकर जारी प्रखंड के 17 क्वारंटीन सेंटरों को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। साथ ही उसमें प्रतिनियुक्त शिक्षक व अन्य कर्मियों को अपने मूल विद्यालय व कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

इस संदर्भ में गुरुवार को अंचल कार्यालय से बीडीओ-सीओ के संयुक्त हस्ताक्षर से एक आदेश जारी किया गया है। स्थगित होने वाले क्वारंटीन सेंटरों में रामवि, मोरसंड, राबुवि, दिघरा, रामवि, मलिकौर, रामवि, गोपालपुर, उमवि, खैरी, जनता उच्च विद्यालय अख्तियारपुर चंदौली,पंचायत सरकार भवन, गंगापुर, बुनियाद केन्द्र, द्गिम्बड़ा, उमवि, कन्या विष्णुपुर बथुआ, बुनियादी विद्यालय, बथुआ, रामवि, कुबौलीराम, प्रावि,खैरा, उमवि, जगदीशपुर, उमवि कुबौलीराम, प्रावि,बनकुरबा चंदौली, रामवि,वैनी, केन्द्रीय विद्यालय, पूसा शामिल हैं।

सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र, पूसा, ब्रहमदेव राय महिला कॉलेज, पूसा एवं बालिका उच्च विद्यालय, पूसा में करीब तीन सौ से अधिक प्रवासी है। शेष क्वारंटीन सेन्टरो को तत्काल स्थगित किया गया है। वर्तमान में देश के रेड जोन में शामिल 11 शहर के लोगों को ही प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेन्टर में रखना है। शेष होम क्वारंटीन में रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें