ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरछठ के लिए चलेंगी 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

छठ के लिए चलेंगी 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

दीपावली व छठ पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल मंडल द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें रेल मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों से नई दिल्ली, फिरोजपुर, अम्बाला, अमृतसर आदि...

छठ के लिए चलेंगी 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरThu, 01 Nov 2018 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

दीपावली व छठ पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल मंडल द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें रेल मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों से नई दिल्ली, फिरोजपुर, अम्बाला, अमृतसर आदि स्थानों के लिए चलायी जाएगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 04070/04069दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया लखनऊ, गोरखपुर, थावे, सिवान, हाजीपुर होकर चलायी जायेगी। गाड़ी संख्या 04070 दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन दो व छह नवंबर को दिल्ली से 13़ 30 बजे चलकर अगले दिन 13 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 04069मुजफ्फरपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन तीन एवं सात नवंबर को मुजफ्फरपुर से 14़ 30 बजे चलकर अगले दिन 14़ 00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 04072/ 04071 नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर पूर्णत: अनारक्षित स्पेशल ट्रेन वाया लखनऊ-गोरखपुर-थावे-सिवान-हाजीपुर के रास्ते चलायी जायेगी। गाड़ी संख्या 04072 नई दिल्ली- मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक पांच, आठ, नौ एवं 11 नवंबर को नई दिल्ली से 13़ 30 बजे चलकर अगले दिन 13 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 04071 मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन छह, नौ, दस एवं एवं 12 नवंबर को मुजफ्फरपुर से 14़ 30 बजे चलकर अगले दिन 14़ 00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

दरभंगा और नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेनें

समस्तीपुर। गाड़ी संख्या 04058/04057 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को वाया लखनऊ-गोरखपुर-सिवान-हाजीपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जायेगी। गाड़ी संख्या 04058 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर को नई दिल्ली से 00़ 20 बजे चलकर उसी दिन 23़ 30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04057 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को दरभंगा से 01़ 30 बजे चलकर अगले दिन 00़ 50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04060 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को नई दिल्ली से 00़ 20 बजे चलकर उसी दिन 23़ 30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04059 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर को दरभंगा से 01़ 30 बजे चलकर अगले दिन 00़ 50 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

कानपुर-पटना के रास्ते भी ट्रेनें

समस्तीपुर। गाड़ी संख्या 04062/04061 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया कानपुर-इलाहाबाद-पटना-मोकामा-बरौनी के रास्ते चलायी जाायेगी। गाड़ी संख्या 04062 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन दो व छह नवंबर को नई दिल्ली से 11.00 बजे चलकर अगले दिन 04़15 बजे पटना रूकते हुए 12़ 30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04061 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन तीन व सात नवंबर को दरभंगा से 23़ 00 बजे चलकर अगले दिन 05़ 05 बजे पटना रूकते हुए 00़ 30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04064 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन नौ नवंबर को नई दिल्ली से 11़ 00 बजे चलकर अगले दिन 12़ 30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04063 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर को दरभंगा से 23़ 00 बजे चलकर अगले दिन 00़ 30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

सहरसा से दिल्ली व अमृतसर की ट्रेनें

समस्तीपुर। गाड़ी संख्या 04084/04083 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली के बीच पूर्णत: अनारक्षित स्पेशल ट्रेन वाया कानपुर-इलाहाबाद-पटना-बरौनी के रास्ते चलायी जायेगी। गाड़ी संख्या 04084 दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन चार, आठ,10 एवं 11 नवंबर को दिल्ली से 22़ 40 बजे चलकर अगले दिन 14़ 00 बजे पटना रूकते हुए 21़ 00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04083 सहरसा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन पांच, नौ, 11 एवं 12 नवंबर को सहरसा से 08़ 30 बजे चलकर 15़ 40 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन 07़ 25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें