ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुर110 लोगों को कोरोना टीके का पहला डोज लगा

110 लोगों को कोरोना टीके का पहला डोज लगा

समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाता कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में अब बुजुर्ग लोगों को...

110 लोगों को कोरोना टीके का पहला डोज लगा
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरTue, 02 Mar 2021 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाता

कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में अब बुजुर्ग लोगों को भी टीका देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कड़ी में पहली मार्च को सदर अस्पताल में इसका शुभारंभ किया गया। जहां दिन के लगभग डेढ़ बजे से कोविन पोर्टल पर आम लोगों को निबंधन शुरू हुआ। इसके बाद 14 बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।

पहले दिन बुजुर्गों को टीका दिलाने के लिये प्रभारी सीएस सह डीआईओ डॉ. सतीश कुमार सिन्हा स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे। साथ ही निबंधन कराने वाले बुजुर्गों को वो स्वयं की देखरेख में टीका दिलवा रहे थे। साथ ही टीका के बाद सभी बुजुर्गों को अवलोकन कक्ष में बैठाया गया।

डीआईओ ने बताया कि सोमवार को सदर अस्पताल में कुल 110 लोगों को टीका दिया गया। इसमें शेष बचे फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ वर्करों को भी शामिल किया गया, जिसे पहला डोज दिया गया। डीआईओ ने बताया कि इसमें वैसे लोग जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है और पहला टीका बांकी है। जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है और दूसरा टीका बांकी है। मंगलवार को भी टीका का पहला डोज दिया जाएगा। इसके लिये भी दिशा निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें