अमित शाह से मिलीं समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी, पति सायन कुणाल भी रहे साथ
समस्तीपुर से लोजपा आर की सांसद शांभवी चौधरी ने मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उनके पति सयान कुणाल भी मौजूद रहे। इसकी जानकारी शांभवी ने एक्स पर पोस्ट करके दी।

चिराग पासवान की लोजपा-आर की सांसद शांभवी चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उनके पति सायन कुणाल भी साथ रहे। गृहमंतत्री से मुलाकाकी जानकारी शांभवी ने एक्स पर पोस्ट करके दी। समस्तीपुर से सांसद शांभवी ने लिखा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह से सार्थक मुलाकात में जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। आपको बता दें नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी की बेटी हैं।
शांभवी ने आगे लिखा कि गृहमंत्री अमित शाह का बिहार तथा बिहारवासियों के प्रति उनका गहरा लगाव है, जिसका अंदाजा तब हुआ जब उन्होंने बिहार के साथ-साथ हमारे समस्तीपुर के बारे में पूछा। शांभवी ने मुलाकात की फोटो भी शेयर की हैं। जिसमें उनके साथ पति सायन कुणाल भी मौजूद हैं। संसद का बजट सत्र चल रहा है। इस बीच शांभवी भी दिल्ली पहुंची है। इसी दौरान उन्होने अमित शाह से मुलाकात की।
आपको बता दें दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल के बेटे सायन कुणाल एक उद्यमी, समाजसेवी और लेखक हैं। वर्तमान में बिहार के बड़े स्कूलों में से एक ज्ञान निकेतन के डायरेक्टर हैं। 2019 में जब पटना में जलजमाव हुआ था और लोग परेशान हो गए थे तो उस वक्त सायन कुणाल काफी चर्चा में आए थे। उन्होंने पटनावासियों की काफी मदद की थी, जिसकी चर्चा काफी दिनों तक थी। यकोरोना काल में भी उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं कर लोगों की मदद की। शांभवी के ससुर आचार्य किशोर कुणाल का बीते साल हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। मरणोपरांत उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
आपको बता दें। 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) की शांभवी चौधरी ने 1 लाख 87 हजार 251 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार सनी हजारी को हराया था। देश की सबसे युवा सांसदों में उनकी गिनत होती है।