Youth Fire Shots in Village Police Investigate Threatening Incident सहरसा : बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, दहशत, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsYouth Fire Shots in Village Police Investigate Threatening Incident

सहरसा : बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, दहशत

बुधवार की शाम, बसनही थाना क्षेत्र के बैठमुशहरी गांव में पांच युवकों ने बाइक पर सवार होकर हवाई फायरिंग की। गांव में दहशत फैलाने के इरादे से की गई इस घटना की शिकायत स्थानीय निवासियों ने बसनही थाना में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 27 Dec 2024 12:42 AM
share Share
Follow Us on
सहरसा : बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, दहशत

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। बसनही थाना क्षेत्र के बैठमुशहरी गांव में बुधवार की शाम दो बाइक पर सवार पांच युवक ने गांव में दहशत फैलाने के ख्याल से कई चक्र हवाई फायरिंग की। घटना की बाबत बैठमुशहरी गांव के राजीव कुमार,जय प्रकाश यादव,मिथिलेश कुमार,रामविलास निराला, शोभन मंडल,उपेन्द्र मंडल, राजेश मंडल,रूपक कुमार,राजा मंडल, पप्पू कुमार,रोशन कुमार, मृत्युंजय कुमार,नीतीश कुमार,उमेश मंडल सहित अन्य लोगों ने बसनही थाना में आवेदन देकर कार्रवाईकरने की मांग की है। दिए आवेदन में कहा हैकि बुधवार की शाम बैठमुशहरी गांव में बाइक सवार चार से पांच की संख्या में शामिल युवाओं ने दहशत फैलाने की नियत से अवैध हथियार हाथ में लहराते हुए हवाई फायरिंग की। जाते हुए यह धमकी दी कि जो भी समाने आएगा मारा जाएगा। घटना की सूचना बसनही पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची बसनही पुलिस द्वारा युवकों का पीछा करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। आवेदन देकर नामजद बैठमुशहरी पंचायत के डीह टोला गांव के वार्ड संख्या 7निवासी बंका उर्फ सुदर्शन कुमार,अंकुश कुमार,अभिनव कुमार, ऋतिक कुमार व अन्य को किया गया है। वहीं वीरेंद्र मंडल के पुत्र राजीव कुमार को बंका उर्फ सुदर्शन कुमार द्वारा अपने फेसबुक पर स्टेट्स लगा कर जान से मारने की धमकी दी थी। थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।