ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाशिक्षा विभाग में किए कार्य रहेंगे याद

शिक्षा विभाग में किए कार्य रहेंगे याद

शिक्षा विभाग में किए कार्य रहेंगे याद सहरसा, एक संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहरसा...

शिक्षा विभाग में किए कार्य रहेंगे याद
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाFri, 03 Feb 2023 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा विभाग में किए कार्य रहेंगे याद

सहरसा, एक संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहरसा मो नजीबुल्लाह सेवानिवृत्ति के फलस्वरूप विदाई एवं आरडीडीई सह मधेपुरा डीईओ जयशंकर ठाकुर को सहरसा डीईओ के प्रभार मिलने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार की देर शाम सर्व शिक्षा अभियान सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते डीपीओ मो जियाउल होदा खान ने कहा कि शिक्षा विभाग में कम समय में किये गये कार्यों को हर हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नव पदस्थापित डीईओ यहां से पूरी तरह अवगत हैं ही इसलिए सभी कार्य नियमित व निर्बाध गति से चलती रहेगी।

क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने कहा कि नजीबुल्लाह जी के साथ हम नौकरी की शुरूआत किये थे और ये मेरे मित्रवत् हैं। संयोग देखिये की हम जिला शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार इन्हें सुपुर्द कर मधेपुरा में योगदान किये थे एवं इनके सेवानिवृत्ति के फलस्वरूप पुन: जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहरसा का प्रभार इनसे ले रहे हैं। ये अच्छे पदाधिकारी थे ये जहाँ भी रहे स्वस्थ रहें। हमलोग इनके मंगलमय जीवन की कामना करते हैं। सेवा निवृत्त डीईओ ने कहा कि कम समय में हमने सभी के भलाई के लिए पूरी निष्ठा से काम करने की कोशिश की। सभी कर्मी व शिक्षक लगन के साथ कार्य का शिक्षा को बढ़ावा देते रहेंगे और हमसे जो भी गिला शिकवा हो उन्हें आज से ही खत्म कर देंगे।

प्रधान लिपिक ललित ना० मिश्र के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार झा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सत्यप्रकाश सिंह, संजय कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव नुनूमणि सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के गोपाल झा, धीरेन्द्र कुमार, नवीन कुमार, नियोजित शिक्षक संघ निरंजन कुमार, पवन कुमार ने संबोधित किया। इस अवसर पर कार्यालय कर्मी शशिशेखर सिंह, अमरनाथ चौबे, राजेश नन्दन झा, ओमशंकर, कंचन कुमारी, अनिल गुप्ता, संजय कुमार, रोशन कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, स्वतंत्र कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह,प्रभात कुमार थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें