सख्ती के कारण सहरसा शहर में बंद रहीं सब्जी की दुकानें
प्रशासनिक सख्ती के कारण दूसरे दिन गुरुवार को भी शहर में खुदरा सब्जी और फलों के दुकानें बंद रहे। डीएम कौशल कुमार के द्वारा जारी निर्देश का पालन हो इसके लिए सुबह से प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बलों...

प्रशासनिक सख्ती के कारण दूसरे दिन गुरुवार को भी शहर में खुदरा सब्जी और फलों के दुकानें बंद रहे। डीएम कौशल कुमार के द्वारा जारी निर्देश का पालन हो इसके लिए सुबह से प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बलों की चहलकदमी बढ़ गई।
सुबह में ही सदर एसडीओ शंभूनाथ झा सदल बल शहर के शंकर चौक स्थित सब्जी मंडी पहुंच गए। सब्जी और फलों के थोक विक्रेता को निर्धारित समय सुबह पांच से सात बजे के बाद नहीं खोलने का हिदायत दिया। जिलाधिकारी के निर्देश का पालन होते रहे इसके लिए दंडाधिकारियों और पुलिस बलों को निगरानी रखने के लिए कहा।इसके बाद सदर एसडीओ सुपर बाजार और कचहरी ढाला सब्जी बाजार पहुंचे। माइकिंग करवाते हुए कहा कि सब्जी और फलों की खुदरा दुकानें अगर खोली तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रतिबंध से बाहर की खुली दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना से बचाव के लिए मास्क खुद लगाए और दूसरे व्यक्ति को भी लगाने के लिए प्रेरित करें। सदर थाना और यातायात पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते रहे। उनके साथ सदर थानाध्यक्ष आर के सिंह, यातायात प्रभारी नागेन्द्र राम थे।
