रहुआ में बदमाशों ने एक घर में की जमकर तोडफ़ोड़
बिहरा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के वार्ड नं 4 में एक घर में तोड़फोड़ की घटना हुई। पीड़ित परिवार रिश्तेदार के कार्यक्रम में गए थे, तभी बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरे, एलईडी टीवी सहित...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिहरा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के वार्ड नं 4 में एक घर में कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ करने एवं सीसीटीवी कैमरे सहित एलईडी टीवी लेकर चले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार के सदस्यों द्वारा सोमवार को इस बात की जानकारी बिहरा थाना पुलिस को दी गई। बिहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित वरूण कुमार झा ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में गांव से बाहर गये थे। शनिवार की रात दर्जनों लोग घर पर हुजूम बनाकर आया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। बताया जाता है कि आये हुये बदमाशों द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गई। गृहस्वामी ने पुलिस को बताया कि गये हुये बदमाशों ने चहारदीवारी, घर के एसपेस्टस, वाशिंग मशीन बाइक सहित अन्य सामान को तोड़कर बर्बाद कर दिया और अपने साथ सीसीटीवी कैमरे एवं एलईडी टीवी लेकर चला गया। घरवालों ने बताया कि वह तो शुक्र था कि घरवाले बाहर थे अन्यथा कोई बड़ी घटना घट जाती। पीड़ित परिवार के सदस्यों द्वारा इस संबंध में बिहरा थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही थी। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। बिहरा थाना पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस तरह की घटना के बाद घरवाले काफी डरे सहमे हैं। घरवाले पुर्व के जमीनी विवाद को लेकर इस तरह की घटना की आशंका जता रहे हैं। बिहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा गहन जांच कर ठोस कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।