ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाटीका 12 बीमारियों से करता है बचाव : डीएम

टीका 12 बीमारियों से करता है बचाव : डीएम

विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सोमवार को मिशन इंद्रधनुष अभियान के चौथे चरण की शुरुआत डीएम ने सतरकटैया प्रखंड के पटोरी मुसहरी आंगनबाड़ी केंद्र 29 मे बच्चों को टीका लगाकर किया। डीएम कौशल कुमार ने कहा...

टीका 12 बीमारियों से करता है बचाव : डीएम
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाMon, 02 Mar 2020 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सोमवार को मिशन इंद्रधनुष अभियान के चौथे चरण की शुरुआत डीएम ने सतरकटैया प्रखंड के पटोरी मुसहरी आंगनबाड़ी केंद्र 29 मे बच्चों को टीका लगाकर किया। डीएम कौशल कुमार ने कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है। सभी की सहभागिता से यह कार्यक्रम सफल् होगा।

उन्होंने सभी अभिवावकों से अपने बच्चे को टीका जरूर लगाने की अपील करते हुए कहा कि टीका 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। सिविल सर्जन डॉ ललन प्रसाद सिह ने कहा जिले के सोनवर्षा, बनमाईटहरी, सत्तर कटैया, सिमरी बख्तियारपुर व सलखुआ में 2 से 16 मार्च तक ऐसे 0 से 2 वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण से बच्चों और महिलाओं की जान बचाई जा सकती है।

2852 बच्चे एवं 336 गर्भवती माताओं को टीका: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने बताया अभियान में 2852 बच्चों एवं 336 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होना है। सिमरी बख्तियारपुर में 1090 बच्चे व 110 गर्भवती महिलाएं, बनमा इटहरी में 503 बच्चे व 54 गर्भवती महिलाएं, सलखुआ में बच्चे 593 व 87 गर्भवती महिलाएं, सोनवर्षा में 303 बच्चे व 37 गर्भवती महिलाएं, सत्तर कटैया में 363 बच्चे व 48 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण से टीवी, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, गलघोंटू, टेटनस, काली खांसी, हिमोफिलस इन्फ्लूएंजा (हिब), निमोकोकल निमोनिया, रोटा वायरस डायरिया, खसरा, रुबैला व जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। मौके पर पीएचसी प्रभारी डा.उद्यानन्द पासवान, डीपीएम विनय रंजन, बंटेश नारायण मेहता, मो. खालिद, डा.राजेश कुमार वर्मा, सैयद मजहरूल हसन, रवि कुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें