
पांच से सभी डाकघरों में यूपीआई से भुगतान सुविधा होगी शुरू
संक्षेप: सहरसा में 5 अगस्त से डाकघरों में यूपीआई के जरिए भुगतान की सुविधा शुरू होगी। लोग क्यू आर कोड स्कैन करके डिजिटल तरीके से भुगतान कर सकेंगे। इसके साथ ही ओटीपी और जीपीएस ट्रैकिंग आधारित डाक वितरण प्रणाली...
सहरसा, निज प्रतिनिधि। पांच अगस्त से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सभी डाकघरों में यूपीआई के जरिए भुगतान की सुविधा शुरू होगी। क्यू आर कोड को स्कैन कर लोग डिजिटल तरीके से डाकघरों के काउंटरों पर भुगतान कर सकेंगे। कैशलेस सुविधा के अलावा लोगों के लिए नगद भुगतान करने की व्यवस्था भी लागू रहेगी। इसके अलावा ओटीपी व जीपीएस ट्रैकिंग आधारित डाक वितरण प्रणाली को भी लागू किया जाएगा। जिससे डाकिये को लोगों के घरों पर पहुंचकर डाक उपलब्ध कराना पड़ेगा। डाकघर या कहीं बैठकर फर्जी हस्ताक्षर कर डाक वितरण करने या पते पर उपलब्ध नहीं रहना दिखाने जैसी कार्यप्रणाली पर अंकुश लगेगा।

दरअसल, जीपीएस ट्रैकिंग व्यवस्था के कारण लोकेशन तक पहुंचना डाकिये की मजबूरी बनेगी। ओटीपी व्यवस्था कारण भी उसे डाक जिसके नाम से है उससे संपर्क करना पड़ेगा। पूर्वी प्रक्षेत्र के डाक महाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि पांच अगस्त से सहरसा सहित पूर्वी प्रक्षेत्र के सभी 2545 डाकघरों में यूपीआई के जरिए कैशलेस तरीके से भुगतान की सुविधा शुरू होगी। ओटीपी व जीपीएस ट्रैकिंग आधारित डाक वितरण प्रणाली लागू होगी। नया एप्लिकेशन आईटी 2.0 को डाकघरों में अपनाने से इस तरह की आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ विभागीय कार्य भी पहले के मुकाबले तेज गति से होगा। डाक सेवा जनसेवा के क्षेत्र में डिजिटलाइजेशन क्रांतिकारी कदम साबित होगा। अभी के मुकाबले बेहतर, तेज, कस्टमर फ्रेंडली और पारदर्शी सेवाएं लोगों को मिलेगी। आधुनिक टेक्नोलॉजी आईटी 2.0 की मदद से डाकघरों में लेनदेन कार्य की गति में इजाफा होगा। शहरी क्षेत्र के अलावा दूरदराज यानी ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघर भी हाईटेक हो जाएंगे। डाककर्मियों को भी काम करने में आसान होगा। नए सॉफ्टवेयर पर पारदर्शी और तेज गति से कार्य करने के लिए पूर्वी प्रक्षेत्र के 9 हजार डाककर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। डाक के जरिए ऑनलाइन तरीके से सामान मंगा सकेंगे: डाक के जरिए लोग ऑनलाइन तरीके से लोग सामान मंगा सकेंगे। सामान बुकिंग की ट्रैकिंग कर पिकअप करने की भी सुविधा रहेगी। इसके लिए नया ग्राहक पोर्टल भी लांच किया है। स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग की व्यवस्था रहेगी। 22 से डाकघरों के सहरसा सहित अन्य क्षेत्रीय कार्यालय अपनाएंगे: आईटी 2.0 को 22 अगस्त से डाकघरों के सहरसा सहित अन्य डिविजनल कार्यालय और आरएमएस ऑफिस अपनाएंगे। वहीं कटिहार डिवीजन के सभी डाकघरों में भी यह लागू हो जाएगा। इसे लागू करने के लिए 21 जुलाई को कटिहार डिवीजन के सभी डाकघर बंद रहेंगे। आरएमएस का निरीक्षण करते आईटी 2.0 की तैयारी को देखा: शुक्रवार को सहरसा स्टेशन स्थित आरएमएस का डाक महाध्यक्ष मनोज कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मियों से आईटी 2.0 को लागू करने की तैयारी को देखा। प्रशिक्षण से उसने कितना सीखा उस संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कर्मियों को नियमानुसार कार्य करने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




