ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसागड्ढे में पलटा अनाज लदा ट्रक, तीन मजदूर जख्मी

गड्ढे में पलटा अनाज लदा ट्रक, तीन मजदूर जख्मी

सलखुआ | एक संवाददाता एसएफसी गोदाम से डीलर के दुकान पर पीडीएस का अनाज

गड्ढे में पलटा अनाज लदा ट्रक, तीन मजदूर जख्मी
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 16 Jun 2021 05:41 AM
ऐप पर पढ़ें

सलखुआ | एक संवाददाता

एसएफसी गोदाम से डीलर के दुकान पर पीडीएस का अनाज पहुचाने के क्रम में मंगलवार को कोपरिया स्टेशन के पीछे लोड ट्रक असंतुलित हो गढ्ढे में पलट गई। उसपर सवार मजदूरों में तीन मजदूर सलखुआ चकला मुशहरी के कर्मबीर सादा 21 वर्ष, नीरज सादा 18 वर्ष तथा सोनू सादा 20 वर्ष बोरा के नीचे दब कर बुरी तरह जख्मी हो गया। मोके पर से चालक व क्लीनर भाग गया।

घटना के संबंध में बताया गया कि एसएफसी गोदाम से पीडीएस का अनाज 205 बैग लेकर ट्रांसपोर्टर का ट्रक सलखुआ नवटोलिया डीलर मनोज यादव के दुकान पर जा रहा था। जो कोपरिया स्टेशन के पीछे डोमासी चौक से डीलर के घर के तरफ जा रही थी कि एकाएक ट्रक असंतुलित हो दाहिने तरफ तीन पलटी खा गई। घटना के तुरंत बाद ही ग्रामीणों के द्वारा बोरा के नीचे दबे तीनो मजदूरों को निकाल सीएचसी पहुचाया जहां प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। जिसमें एक जागो सादा का पुत्र कर्मबीर सादा की स्थिति नाजुक देख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अनिल कुमार सिंह ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों का कहना है सड़क के नीचे से मिट्टी के निकल जाने से सड़क के टूटने से यह घटना घटी है। घटना की सूचना पर अस्पताल परिसर में सभी के परिजनों के बीच कोहराम मच गया । मोके पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पहुंच मामले की जायजा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें