ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसा20 को दौड़ेगी ट्रायल स्पेशल ट्रेन

20 को दौड़ेगी ट्रायल स्पेशल ट्रेन

सहरसा-गढ़ बरुआरी बड़ी रेललाइन पर 20 अक्टूबर को पहली बार ट्रायल स्पेशल ट्रेन चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ट्रायल स्पेशल से साढ़े 16 किमी वाली इस रेललाइन का निरीक्षण...

20 को दौड़ेगी ट्रायल स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 17 Oct 2018 10:16 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा-गढ़ बरुआरी बड़ी रेललाइन पर 20 अक्टूबर को पहली बार ट्रायल स्पेशल ट्रेन चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ट्रायल स्पेशल से साढ़े 16 किमी वाली इस रेललाइन का निरीक्षण करेंगे।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आरके जैन, सीएओ (निर्माण) अशोक कंसल व अन्य अधिकारियों की टीम रहेगी। जीएम का निरीक्षण सुबह 10 से 10.30 बजे तक होगा। इसके बाद सड़क मार्ग से 10.45 बजे जीएम गढ़ बरुआरी से रवाना होकर निरीक्षण करते दोपहर 12.15 बजे सुपौल पहुंचेंगे।

सुपौल में स्थानीय सांसद रंजीत रंजन के साथ बैठक कर डेढ़ बजे सड़क मार्ग से चलकर दोपहर 2.15 बजे सरायगढ़ पहुंचेंगे। सकरी तक उनके निरीक्षण का कार्यक्रम है। इससे पूर्व सुबह 9 से दस बजे तक सहरसा स्टेशन का निरीक्षण और स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के साथ जीएम के बैठक का कार्यक्रम रखा गया है। बताया जा रहा है जीएम सहरसा-गढ़ बरुआरी आमान परिवर्तन कार्य की प्रगति का जायजा लेते सीआरएस निरीक्षण के लिए लिखेंगे।

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आरके जैन ने कहा कि ईसीआर के महाप्रबंधक 20 अक्टूबर को सहरसा-गढ़ बरुआरी रेललाइन का ट्रायल स्पेशल से निरीक्षण करेंगे। सीआरएस निरीक्षण कराते इस रेलखंड पर दिसंबर तक ट्रेन परिचालन शुरू करने की योजना है। सहरसा यार्ड में केबलिंग का कार्य चल रहा है।

सहरसा में रेललाइन नंबर सात पर पहली बार चली तीन बोगी लगी इंजन: पेपर के सहारे सहरसा स्टेशन स्थित रेललाइन नंबर-सात पर बुधवार को पहली बार लोहा व डिब्बा लदी तीन बोगी सहित इंजन चली। डिप्टी चीफ इंजीनियर डीएस श्रीवास्तव ने कहा कि इंजन का परिचालन सफल रहा, अब इस लाइन पर गुरुवार को गिट्टी लदी मालगाड़ी चलाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें