
नौ वर्षीया बालिका कोसी में डूबी
संक्षेप: महिसरहो पंचायत के वार्ड नंबर 2 की निवासी 9 वर्षीय रेखा कुमारी शौच के दौरान पैर फिसलकर कोसी नदी में डूब गई। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ अनिल कुमार और थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने एसडीआरएफ टीम को...
महिषी, एक संवाददाता । प्रखण्ड क्षेत्र के महिसरहो पंचायत के वार्ड नंबर 2 सरौनी शर्मा टोला निवासी रवि चौपाल की नौ वर्षीया पुत्री रेखा कुमारी शौच के दौरान पैर फिसलने व कोसी में डूब गई। घटना की जानकारी देते पंचायत के पूर्व मुखिया व राजद के वरिष्ठ नेता ललित कुमार ने बताया कि बच्ची नदी के किनारे शौच को गई थी। जहां पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना सीओ अनिल कुमार व थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार को दी गई। सीओ के निर्देश पर एसडीआरएफ टीम के द्वारा घटना स्थल के करीब घंटों तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक डूबी बालिका का पता नहीं चल सका है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




