Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsTragic Drowning Incident in Sultanaganj 21-Year-Old Missing After Ganga Bath
गंगा स्नान के दौरान पुरीख का युवक डूबा, खोजबीन जारी

गंगा स्नान के दौरान पुरीख का युवक डूबा, खोजबीन जारी

संक्षेप: सुल्तानगंज में गंगा स्नान करते समय पुरीख गांव के 21 वर्षीय युवक गोलू कुमार डूबकर लापता हो गए। परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय गोताखोर और बचाव दल खोजबीन कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल...

Tue, 12 Aug 2025 03:56 AMNewswrap हिन्दुस्तान, सहरसा
share Share
Follow Us on

सत्तरकटैया, एक संवाददाता। सुल्तानगंज में गंगा स्नान के दौरान पुरीख गांव का एक युवक डूबकर लापता हो गया। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय गोताखोरों और बचाव दल द्वारा खोजबीन जारी है, लेकिन अब तक युवक का पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार, पुरीख पंचायत वार्ड संख्या 5 निवासी शिवनारायण साह और नीतू देवी के इकलौते पुत्र गोलू कुमार (21) सोमवार को सुल्तानगंज में गंगा स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान अचानक तेज धारा में बहकर वह गहरे पानी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बचाने का प्रयास किया और विभिन्न साधनों से तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

गोलू के डूबने की खबर जैसे ही पुरीख पहुंची, गांव में मातम छा गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं तीनों बहनें अपने इकलौते भाई को खोने के सदमे से बदहवास हैं। ग्रामीण भी घटना से गहरे सदमे में हैं और लगातार परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं। जिला पार्षद प्रतिनिधि रजनीश कुमार ने परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और जिला प्रशासन से तत्काल बचाव कार्य में तेजी लाने की मांग की है।