सहरसा : बहियार में करंट से युवक की मौत
बुटहा बहियार में एक युवक मंटू उर्फ छोटू की ट्रांसफार्मर से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस का मानना है कि वह ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर रहा था। मृतक की माता ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद गांव...

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। बसनही थाना क्षेत्र के बुटहा बहियार में बुधवार देर रात ट्रांसफार्मर से करंट लगने से जम्हरा गांव निवासी 28 वर्षीय युवक मंटू उर्फ छोटू की मौत हो गई। मौके पर पहुंची बसनही थाना पुलिस ने घटनास्थल से बरामद उपकरण के आधार पर आशंका जतायी है कि युवक ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर रहा था। इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। हालांकि मृतक की माता पुनिता देवी का आरोप है कि एक युवक ने फोन कर उनके पुत्र मंटू उर्फ छोटू को बुलाया और उसकी हत्या कर दी।घटना की जानकारी गुरुवार की अहले सुबह लोगों को मिली। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का सदर अस्पताल सहरसा में पोस्टमार्टम कराया है। उधर मौत की खबर मिलने के बाद लोगों की काफी भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी। घटना के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी पति की याद में रोती बिलखती बार बार बेहोश हो जा रही है। मृत युवक अपने पीछे पांच और तीन वर्षीय पुत्री छोड़ गया है। इधर बसनही थानाध्यक्ष कुलबंत कुमार ने बताया कि शव के समीप बिखरे पड़े उपकरण से प्रथम दृष्टया तेल चोरी के दौरान करंट लगने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।