धबौली प्लस टू हाईस्कूल में खेल प्रतियोगिता में सफल बच्चों को किया पुरस्कृत
धबौली प्लस टू हाईस्कूल में संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक डॉ रंजन कुमार झा की अध्यक्षता में प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह हुआ, जिसमें खेल के महत्व पर चर्चा की गई।...

पतरघट, एक संवाददाता। धबौली प्लस टू हाईस्कूल में शनिवार को संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के बीच प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक सह सीआरसी संचालक डॉ रंजन कुमार झा के अध्यक्षता व विशिष्ट शिक्षक धीरज कुमार धीरज के संचालन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित प्रभारी बीडीओ केडी आनंद थाना अध्यक्ष रौशन कुमार द्वारा प्रशस्ति-पत्र का वितरण किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा की खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता हैबीईओ केडी आनंद ने कहा की बिहार में मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन पांच स्तर पर किया जा रहा है। विद्यालय स्तर, सीआरसी, बीआरसी स्तर, जिला एवं राज्य स्तर पर मशाल प्रतियोगिता का उदेश्य पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को खेल में भी रूचि पैदा करना है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा रुपाली कुमारी व रूपी कुमारी, शिक्षक पवन कुमार, राघव खा, संजीव कुमार,चन्द्रमणी गुप्ता, श्वेता कुमारी आदि द्वारा स्वागत गीत व संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। शिक्षक प्रभात कुमार सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मौके पर सीआरसी समन्वयक अमरनाथ पासवान, शिक्षक गुफरान आलम, मुकेश कुमार, स्वर्ण सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ अखिलेश कुमार, फिजिकल टीचर पवन कुमार, मीनाक्षी मोहिनी, पप्पू कुमार साह, लाल बहादुर कुमार, सूर्यनारायण कुमार, रितु कुमारी, सत्यजीत राय, आशीष आनंद, श्वेता कुमारी, विभव कुमार, विवेक कुमार वर्मा, विद्यालय सहायक गोलू कुमार, परिचारी सुभाष कुमार सुमन व राजकुमार राम सहित छात्र छात्रा मौजूद थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।