दो दुकान से नकदी सहित सामान की चोरी
केनगर। एक संवाददाता रविवार की देर रात एक साथ दो बंद दुकान में अज्ञात चोरों

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहरसाMon, 14 Mar 2022 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें
केनगर। एक संवाददाता
रविवार की देर रात एक साथ दो बंद दुकान में अज्ञात चोरों ने पीछे की दीवार काट कर करीब 50 हजार नकद सहित दुकान में रखे सामान की चोरी कर ली। ये घटना केनगर थाना क्षेत्र के बनभाग चौक कब्रिस्तान के पास का है। एक मोबाइल की दुकान है और दूसरी दुकान कपड़े की है। कपड़ा दुकानदार मो. कमरुल ने थाने में आवेदन दिया है। कपड़े की दुकान मो. शहनवाज आलम की है। मोबाइल की दुकान से 30 हजार नकद समेत 20 मोबाइल गायब है। जबकि कपड़े की दुकान से 20 हजार नकद और करीब 50 से अधिक मूल्य का कपड़ा चोरों ने चुरा लिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि पीडीत लोगों द्धारा लिखित शिकायत मिली है। पुलिस जांच कर रही है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
