दूसरी डोज के विजेताओं के नाम किए गये घोषित
सहरसा | नगर संवाददाता जिले में समय पर अपना दूसरा डोज लेने वाले लाभार्थियों

सहरसा | नगर संवाददाता
जिले में समय पर अपना दूसरा डोज लेने वाले लाभार्थियों को लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत करने की योजना राज्य सरकार द्वारा जारी है। जिसके दूसरे सप्ताह के प्रखंडवार विजेताओं के नामों की घोषणा विकास भवन में उप विकास आयुक्त साहिला हीर ने किया ।
लक्की ड्रा के माध्यम से जिले के 101 विजेताओं का चयन किया गया। जिन्हें प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए पुरस्कार प्रादन किये जायेंगे। इसमें बम्पर एवं सांत्वना पुरस्कार वितरित किये जाएंगे।
उप विकास आयुक्त ने बताया लक्की ड्रा योजना के तहत तीसरे सप्ताह 11 से 17 दिसम्बर की अवधि में कोविड वैक्सीन की समय पर अपनी दूसरी डोज लेने वाले लाभार्थियों में से कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से चुने गये भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा की जा रही है।
