सडक दुर्घटना मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सत्तर कटैया में पंचगछिया-नवहट्टा पथ पर पटोरी गंडौल पुल के पास एक सड़क दुर्घटना में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की पहचान की गई है। तेज...

सत्तर कटैया। पंचगछिया-नवहट्टा पथ में पटोरी गंडौल पूल के समीप शुक्रवार को हुये सडक दुर्घटना में एक किशोर की हुई मौत की घटना की जांच मैं बिहरा थाना पुलिस जुट गई है। बिहरा थाना पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस घटना में शामिल वाहन की पहचान कर ली है। बताया जाता है कि बाइक सवार किशोर को तेज गति से आ रही ट्रक ने धक्का मारा था। मालूम हो कि पंचगछिया-नवहट्टा पथ में पटोरी गंडौल पूल के निकट एक अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी थी जिसमें नवहट्टा के एक पन्द्रह वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद वाहन चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




