
छिनतई का विरोध किया तो शिक्षक को मारी गोली
संक्षेप: बैजनाथपुर घैलाढ़ मुख्य मार्ग पर गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप एक शिक्षक को अज्ञात अपराधियों ने छिनतई के दौरान गोली मारकर जख्मी कर दिया। विनोद मंडल, जो खजुरी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक...
सौरबाजर संवाद सूत्र। बैजनाथपुर घैलाढ़ मुख्य मार्ग गम्हरिया बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप ढाला के पास अज्ञात अपराधियों ने रविवार के दोपहर एक शिक्षक को छिनतईके दौरान गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिसका इलाज बैजनाथपुर तिरी स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिले के घैलाढ थाना क्षेत्र के भौन निवासी जगदीश मंडल के पुत्र विनोद मंडल जो खजुरी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनचोलहा गांव में सहायक शिक्षक हैं रविवार को अपने घर सहरसा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गम्हरिया रेलवे ढाला के समीप पीछे से आए दो अपराधियों ने उन्हें रोक लिया ओर मोबाइल, पैसा छीनने का प्रयास किया।

इस पर शिक्षक ने अपराधियों का विरोध किया। जिस पर बदमाशों ने गोली चला दी। गोली शिक्षक के हाथ, पैर और जांघ में लगी। उसके बाद अपराधी बैजनाथपुर की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही बैजनाथपुर थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर मौके पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया की सहायक शिक्षक को गोली लगने की घटना सामने आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आसपास के सारे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




