वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए करें कार्रवाई
मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वायु प्रदुषण में आ रहे गिरावट के संदर्भ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला...

सहरसा। नगर संवाददाता
मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वायु प्रदुषण में आ रहे गिरावट के संदर्भ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त सह उप विकास आयुक्त तथा उप नगर आयुक्त शामिल हुए। बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि बिहार जिले में तीन प्रमुख शहर मुजफ्फरपुर, राजगीर तथा पटना में एयर क्वालिटी इनडेक्स अत्यन्त खराब है। इसके साथ हीं दस शहरों बेगुसराय, भागलपुर, देव, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णियाँ, राजगीर, सहरसा का भी एयर क्वालिटी इन्डेक्स खराब पाया गया। वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिला स्तर पर भी समय-समय पर कार्रवाई की जानी आवश्यक है। सभी हितकारी विभाग के समन्वय से वायु प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। भवन प्रमंडल विभाग द्वारा निर्माण किये जा रहे सभी संरचना स्थल पर संग्रहित सामग्रियों के साथ-साथ निर्माण स्थल को भी पॉलीनेट से ढ़क कर निर्माण कार्य कराये। निजी तौर पर भी निर्माण कार्य कराये जा रहे भवनों आदि के लिए वैसी ही व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु नगर आयुक्त के स्तर से कार्रवाई आपेक्षित है। पथ निर्माण विभाग द्वारा भी कार्य स्थल पर प्रयुक्त किये जाने हेतु रखे गये निर्माण सामग्रियों को ढककर रखें ताकि स्थल के आस-पास वायु प्रदूषण पर नियंत्रण हो सके। शहर में ढुलाये जा रहे निर्माण सामग्रियों से लदी वाहन को भी प्लास्टिक/पॉलीनेट से ढक कर ही परिवहन कराना सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। नगर विकास द्वारा शहरों के अन्दर अत्यन्त चालू पथों पर पानी पटवन करा कर वायु प्रदूषण कम किया जा सकता है। वायु प्रदुषण को खतरनाक स्तर तक पहुँचा रहे वाहनों का प्रदुषण जाँच करने के लिए भी सम्यक कार्रवाई अपेक्षित है।
