शिक्षक निलंबित होने के बाद भी नहीं लिया योगदान
28 अगस्त को, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हाटी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलीपुर के हेडमास्टर शकील अहमद को बच्चों के ड्रेस में नहीं होने पर निलंबित करने का निर्देश दिया। 2 सितंबर को बीडीओ ने...

नवहट्टा, एक संवाददाता। बीते 28 अगस्त को पीपीटी में बच्चों के ड्रेस में नही होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा हाटी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलीपुर के हेडमास्टर शकील अहमद को निलंबित करने का निर्देश प्रखंड शिक्षक नियोजन ईकाई को दी गई थी। डीईओ के आदेश पर बीते 2 सितंबर को बीडीओ रोहित कुमार द्वारा नियोजन समिति की बैठक में आरोपी शिक्षक को निलंबित करते हुए प्रखंड संसाधन केंद्र नवहट्टा में योगदान का निर्देश दिया गया था। शिक्षक के निलंबित होने के तीन दिन भी प्रखंड संसाधन केंद्र में योगदान नही लेने की बात बीआरसी लेखापाल धीरज कुमार द्वारा बताई जा रही है।
वहीं निलंबित शिक्षक शकील अहमद ने बताया कि 2 सितंबर को बीडीओ द्वारा प्रखंड कार्यालय में बुलाकर निलंबन की बात कही गई थी। निलंबन को लेकर कोई पत्र शिक्षक द्वारा नही मिलने की बात कही जा रही है जिस कारण 4 सितंबर को बीआरसी में योगदान लेने की बात कही जा रही है। निलंबित शिक्षक एवं बीआरसी लेखापाल के बयान में उपज रहीं विरोधाभासी बयान से बीडीओ व डीईओ द्वारा जारी आदेश का मखौल उड़ाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




