शराब कारोबारियों की गतिविधियों पर है पैनी नजर
सहरसा में मद्यनिषेध विभाग ने 01 से 15 सितम्बर तक चलाए गए अभियान में 1500.760 लीटर शराब जप्त की। इसमें देशी चुलाई शराब 975.500 लीटर, विदेशी शराब 364.760 लीटर और कोरेक्स 160.500 लीटर शामिल हैं। 99...

सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। मद्यनिषेध विभाग ने 01 से 15 सितम्बर तक चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग द्वारा कुल 1500.760 लीटर शराब जप्त की गई, जिसमें देशी चुलाई शराब 975.500 लीटर, विदेशी शराब 364.760 लीटर तथा कोरेक्स 160.500 लीटर शामिल है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध ने बताया कि अभियान के दौरान 11 अवैध चुलाई अड्डों पर छापेमारी कर 155 किलोग्राम जावा महुआ घटनास्थल पर ही नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में ड्रोन तकनीक का भी सहारा लिया गया। शराब परिवहन में प्रयुक्त 09 वाहन जप्त किए गए। इस अवधि में कुल 99 अभियोग दर्ज किए गए, जिसमें 70 शराब पीने वाले तथा 36 परिवहन व बेचने वाले अभियुक्त शामिल हैं।
समाहर्त्ता सहरसा ने सहायक आयुक्त मद्यनिषेध को निर्देश दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विदेशी शराब की धरपकड़ तेज की जाए। साथ ही सड़कों एवं रेलवे मार्गों से शराब तस्करी पर सख्त निगरानी रखने तथा पूर्व में पकड़े गए शराब कारोबारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




