ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासीबीएसई 12वीं में सहरसा जिले के छात्र-छात्राओं का रहा बेहतर प्रदर्शन

सीबीएसई 12वीं में सहरसा जिले के छात्र-छात्राओं का रहा बेहतर प्रदर्शन

सीबीएसई 12वीं में जिले के छात्र-छात्राओं का बेहतर परीक्षा परिणाम रहा है। परीक्षा परिणाम जानने को लेकर सोमवार सुबह से ही छात्र-छात्राओं में उत्सुकता रही। परीक्षा में इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय...

सीबीएसई 12वीं में सहरसा जिले के छात्र-छात्राओं का रहा बेहतर प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाMon, 13 Jul 2020 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई 12वीं में जिले के छात्र-छात्राओं का बेहतर परीक्षा परिणाम रहा है। परीक्षा परिणाम जानने को लेकर सोमवार सुबह से ही छात्र-छात्राओं में उत्सुकता रही। परीक्षा में इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय बरियाही के छह छात्र-छात्राएं ने विज्ञान तथा वोकेशनल में 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है।

मयंक कुमार 96.2 प्रतिशत, वागीशा गर्ग 95.2 प्रतिशत,राजेश कुमार 94.6 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर सफलता प्राप्त की। वहीं काजल कुमारी 94 प्रतिशत, ध्रुव कुमार 91.2 प्रतिशत तथा प्रांजल शिवम 90 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त पर बारहवीं की परीक्षा में सफल हुए। प्राचार्य मनोज कुमार विद्यार्थी के अनुसार बारहवी की परीक्षा में इस विद्यालय से शामिल सभी छात्र-छात्राएं पास हुए। इन्होंने परीक्षा में छात्रों के शानदार सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षक तथा कर्मियों को दी है। कहरा से ए. सं. के अनुसार सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में इस वर्ष 5 छात्र-छात्राओं ने 94 प्रतिशत से प्राप्त कर प्रमण्डल क्षेत्र में शांति मिशन विद्यालय का मान बढ़ाया है। डेजी यादव ने 94.8 प्रतिशत (474), रवि कुमार मिश्र ने 94.6 प्रतिशत (473), वैभव कुमार मिश्र 94.6 प्रतिशत (473), नमन शंकर 94.6 प्रतिशत (473), अंजली रानी 94 प्रतिशत( 470)मार्क्स प्राप्त कर 12 वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। प्रचार्य ललित कुमार वर्मा के अनुसार बारहवीं की परीक्षा में विद्यालय से शामिल 88 प्रतिशत छात्र-छात्राए सफलता प्राप्त की है। छात्र-छात्राओं के शानदार सफलता पर विद्यालय के निदेशक बीबी झा सहित सभी शिक्षक सहित शिक्षकेतर कर्मियों ने खुशी व्यक्त की है।

96 फीसदी छात्र हुए सफल : सीबीएसई 12 वीं परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। पटना रीजन के 74.5 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। घोषित परिणाम में एकलव्या सेंट्रल स्कूल के 96 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल किया है। प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि साक्षी कुमारी सर्वाधिक 95.2 फीसदी अंक के साथ विद्यालय टॉपर बनी है। स्कूल के दस छात्र 90 फीसदी से अधिक, 30 विद्यार्थी 88 फीसदी से अधिक और 48 छात्रों को 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सफल छात्रों में अली कबीर, शिवानी झा, साक्षी सुरभि, श्रृजा, अनीश कुमार सिंह, सुमन कुमार जायसवाल, आदर्श कुमार जायसवाल,मनु कुमार, रवि शंकर सहित अन्य शामिल हैं।

सहरसा के छात्र ने दिल्ली में पाई सफलता : सौरबाजार प्रखंड के रोता गांव निवासी राजीव कुमार सिंह व भावना सिंह के पुत्र स्नेहिल ने बारहवीं में 93.5 प्रतिशत नंबर आया है। लेफ्टिेंट कर्नल मेहर लिटल एंजल सीनियर सेकेंड्री स्कूल पश्चिम विहार दिल्ली के छात्र स्नेहिल ने कहा कि वे एयोरोनोटिक्स क्षेत्र में जाना चाहते हैं। उनकी सफलफलता पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया है। कहा स्नेहिल होनहार छात्र है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें