सख्ती: नशे में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार
नवहट्टा | एक संवाददाता हाटी पंचायत के बाराही गांव में रविवार सुबह नशें में

नवहट्टा | एक संवाददाता
हाटी पंचायत के बाराही गांव में रविवार सुबह नशें में हंगामा करने की पुलिस को मिली जानकारी के बाद पहुंची पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया है। थानाध्यक्ष परशुराम दास ने बताया कि आरोपी की मेडिकल जांच के बाद नशा की पुष्टि होने पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नशाबाज बना पुलिस का सरदर्द: पुलिस के लिए नशा बाज हर दिन एक नई चुनौती बन कर सामने आ रहा है। मालूम हो कि बीते 22 दिसंबर कोसी पूर्वी तटबंध स्थित नौलखा निवासी अमेरुण खातून द्वारा अपने पति महबूब द्वारा शराब पीकर मारपीट गाली गलौज करने की मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष परशुराम दास द्वारा नशाबाज पति को तत्काल प्रभाव से हिरासत में लिया गया। हिरासत के दौरान महबूब द्वारा नशें का सेवन करने का मामला सामने आया। थानाध्यक्ष द्वारा आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर 23 दिसंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
न्यायालय द्वारा अगले दिन हीं आरोपी को बेल दे दिया गया। बेल मिलने के साथ ही नशेड़ी पति द्वारा फिर से पत्नी संग मारपीट करने लगा। थानाध्यक्ष को दुबारा से पत्नी द्वारा पति के खिलाफ सुरक्षा की गुहार लगाई जा रही हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि नशेड़ी पति की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास शुरू कर दिया गया है।
