
स्टार्टअप को बढ़ावा देने हेतु स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम आयोजित
संक्षेप: सहरसा में शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र द्वारा युवाओं के नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 के अंतर्गत है, जिसका...
सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। युवाओं के नवाचार को प्रोत्साहित करने और उनके स्टार्टअप विचारों को साकार रूप देने हेतु शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र सहरसा द्वारा स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज सहरसा, गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज सिमरी बख्तियारपुर तथा महिला आईटीआई कॉलेज सहरसा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बिहार सरकार की त्रिस्तरीय पहल बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 के अंतर्गत किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओ के व्यवसायिक विचारों को पहचान देना और उन्हें बिहार स्टार्टअप पॉलिसी के तहत ₹10 लाख तक का सीड फंड, विशेषज्ञों की मेंटरशिप एवं मीडिया एक्सपोजर मुहैया कराना है। फेस्टिवल के जिला स्तरीय आयोजन की तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई है।

जो गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सहरसा में आयोजित होगा। वही प्रमंडलीय स्तर पर यह कार्यक्रम 8 अगस्त को सहरसा में आयोजित किया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र द्वारा यह आउटरीच कार्यक्रम शैक्षणिक संस्थानों, जीविका समूहों, प्रखंड एवं पंचायत कार्यालयों, तथा वार्ड स्तर तक चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक युवा एवं नवाचारकर्ता इस मंच का लाभ उठा सके। इस कार्यक्रम से न सिर्फ जिले के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि स्थानीय नवाचार और उद्यमिता को भी मजबूती मिलेगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




