मधेपुरा से सहरसा होते मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 29 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर स्टेशन पर रुकते लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाएगी। समस्तीपुर मंडल के डीसीएम प्रसन्न कुमार ने कहा कि छठ पूजा के बाद होने वाली भीड़ को क्लियर करने के लिए समस्तीपुर मंडल ने एकतरफा विशेष गाड़ी संख्या 05561 चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी पूरी तरह से आरक्षित होगी और दस स्लीपर, दो थ्री एसी, सात जनरल और दो पावर कार कुल 21 कोचों का समायोजन रहेगा।
दौरम मधेपुरा से 29 नवंबर की सुबह नौ बजे खुलेगी और 09.35 बजे सहरसा पहुंचेगी। सहरसा में 25 मिनट रुकते हुए 10 बजे खुलेगी और सिमरी बख्तियारपुर 10.18 बजे पहुंचेगी व 10.20 बजे खुलेगी। मानसी 11.10, खगड़िया 11.28, हसनपुर रोड 12.08 औए समस्तीपुर दोपहर 1.20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रा हेतु अग्रिम आरक्षण अनिवार्य होगा। यात्रा के दौरान कोविड 19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। वहीं यात्रियों को सरकार द्वारा कोविड को लेकर जारी दिशा निर्देश का पालन करना होगा। यात्रा के दौरान मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करना आवश्यक है। अगर किसी में कोविड के लक्षण पाए जाएंगे तो उन्हें इसकी सूचना पहले देनी होगी जिससे उनके लिए अलग व्यवस्था की जाएगी।