ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासौरबाजार: कई सड़कें अबतक अधूरी

सौरबाजार: कई सड़कें अबतक अधूरी

प्रखंड क्षेत्रों के आधा दर्जन से अधिक सड़कों को संवेदक द्वारा या किसी अन्य कारण के आधा अधुरा निर्माण कर छोड़ देने के कारण आवाजाही करने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रखंड में...

सौरबाजार: कई सड़कें अबतक अधूरी
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSat, 23 Nov 2019 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्रों के आधा दर्जन से अधिक सड़कों को संवेदक द्वारा या किसी अन्य कारण के आधा अधुरा निर्माण कर छोड़ देने के कारण आवाजाही करने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रखंड में इस प्रकार की आधा दर्जन से अधिक सड़के है जिसे संवेदक द्वारा पांच वर्ष पूर्व हीं आधा अधूरा छोड़ दिया गया है।

सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 से खजुरी भगवानपुर होते बनचोलहा जानेवाली सड़क भगवानपुर और बनचोलहा गांव के बीच लगभग 2 किलोमीटर सड़क 5 वर्षों से अधुरा परा है। वही सबैला चौक से धनछोहा, लक्षमिनियां, धनछोहा होते सौरबाजार जाने वाली सड़क लक्षमिनियां गांव के पास 2 सौ मीटर सड़क करीब 6 वर्षों से अधिक समय से अधुरी है। बैजनाथपुर सौरबाजार मार्ग के बैलहा गांव के पास से मुरने वाली सड़क जो कबिलाशी गांव होते हुए समदा सौरबाजार मार्ग को जोरती है। केबिलाशी गांव के पास 2 सौ मीटर सड़क लगभग 5 वर्षों से अधिक समय से अधुरी है ।

बैजनाथपुर पेपड़मिल के पास से मेहता टोला होते सौरबाजार मार्ग से जोरने वाली सड़क भी बैजनाथपुर मेहता टोला के पास 2 सौ मीटर तक 5 वर्षों से अधिक समय से अधुरी है । कई बार इन सभी अधुरे सड़क को संवेदक द्वारा पूरा करवाने की मांग स्थानीय लोगों ने यहां के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से किए है। लेकिन कोई सुनने वाला नही है। इन सभी मार्गो पर दोनो छोड़ में सड़क बनी है बीच में हीं कुछ दूरी तक अधुरा रहने के कारण नए सिरे भी काम नही हो पा रहा है। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें