सहरसा रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं
सहरसा रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग मजाक बनकर रह गया है। ट्रेन के रुकते प्लेटफार्म एक स्थित नलों पर प्रवासी लोग पहुंच जाते...
सहरसा रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग मजाक बनकर रह गया है। ट्रेन के रुकते प्लेटफार्म एक स्थित नलों पर प्रवासी लोग पहुंच जाते हैं।
नलों से बोतल में पानी करने के लिए भीड़ लगा देते हैं। पानी लेने के दौरान प्रवासी लोग आपस में धक्का मुक्की भी करने लगते हैं। इतना ही नहीं ट्रेन से उतरने के बाद कतार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते धक्का मुक्की करते आगे बढ़ने की कोशिश में लग जाते। प्रशासन के लोग भी देखकर किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में खड़े देखते रह जाते।
ऐसा लगता अब सोशल डिस्टेंसिंग का कोई मतलब ही नहीं रह गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की कोई जरूरत नहीं। अगर ऐसा तो फिर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए कहा क्यों जा रहा।
नलों की पानी से कुल्ला कर थूकते पानी : लापरवाही इस कदर कि प्लेटफार्म पर लगे नलों की पानी से कुल्ला कर कई प्रवासी थूक कर फेंकते हैं। इस दौरान उन्हें इस बात का ख्याल नहीं रहता ऐसा करना उनके सेहत को प्रभावित कर सकता। वहां मौजूद दूसरे लोगों को भी बीमार कर सकता। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर थूकने की मनाही है।
ट्रेन के अंदर भी नहीं हो रहा पालन : अब प्रवासी लोगों को लेकर आ रही ट्रेनों के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। ट्रेन की बोगियों में अधिक संख्या में लोगों को बिठाए जाने के कारण सामाजिक दूरी जैसी बात नहीं दिखती। सोमवार को सहरसा स्टेशन पहुंची ट्रेनों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आ रही थी।
बीती रात सहरसा आई ट्रेन का दो जगह किया गया चेन पुलिंग : बीते रविवार की रात जलालपुर से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन को बदला घाट और सिमरी बख्तियारपुर के आसपास चेन पुलिंग किए जाने की बात कहीं जा रही है। दावा किया जा रहा है कि आरपीएफ की एस्कॉर्ट टीम के रहने के कारण कोई प्रवासी चेन पुलिंग वाली जगहों पर
नहीं उतरे।
डीएम पहुंचे स्टेशन, लिया जायजा : सोमवार को डीएम कौशल कुमार सहरसा स्टेशन पहुंचे। वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, कर्मियों और जवानों को मुस्तैदी के साथ निगरानी रखने का निर्देश दिया।
ट्रेन से उतरे हर प्रवासी लोगों को फूड पैकेट और पानी बोतल मिले इस संबंध में निर्देश दिए। मौके पर सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सहायक निदेशक भाष्कर प्रियदर्शी, रेल डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, एसएस नीरज चन्द्र, नीलेश कुमार सिंह और आरपीएफ व जीआरपी थे।
