Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाSimari Bakhtiyarpur station to hoist 100 ft tall tricolor flag on Independence Day

सिमरी स्टेशन पर फहरेगा तिरंगा झंडा

पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा मानसी रेलखंड के बीच सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लहराया जाएगा।

सिमरी स्टेशन पर फहरेगा तिरंगा झंडा
Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 7 Aug 2024 07:22 PM
हमें फॉलो करें

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा मानसी रेलखंड के बीच सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में इस बार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लहराया जाएगा। जिसकी तैयारी चल रही है। स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में ध्वज दण्ड लगा दिया गया है। मालूम हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर दो मंजिला भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। स्टेशन के ठीक सामने ध्वज दंड का कार्य अंतिम चरण में है। रेल विभाग ने इससे पूर्व कार्य एजेंसियों को सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का 100 फीट तिरंगा झंडा लगाने का कार्य 15 अगस्त से पहले पूरा करने का निर्देश दिया गया है। ताकि सर्कुलेटिंग एरिया में तिरंगा झंडा स्वतंत्रता दिवस पर फहराया जा सके। वही अभी तक सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में वेस ढ़लाई कर ध्वज दंड लगा दिया गया है। एवं इसकी तैयारी चल रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तों स्वतंत्रता दिवस पर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में 100 फीट उंचा तिरंगा लहराया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें